बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AAP कार्यकर्ताओं ने PM का फूंका पुतला, सांसद के निलंबन और किसान बिल का किया विरोध - राज्यसभा सांसद संजय सिंह

बेगूसराय में किसान बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के के नेताओ ने पीएम का पुतला दहन करते हुए किसान बिल को वापस लेने की मांग की.

demonstration
प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2020, 2:42 PM IST

बेगूसराय:जिले में आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलंबन को वापस लेने और किसान बिल के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसान बिल और सांसद के निलंबन को वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

पीएम के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि देशभर में किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी में पोखरिया स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में मंगलवार को पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. इस दौरान पार्टी के नेताओ ने सांसद संजय सिंह के निलंबन को गलत ठहराया और किसान बिल को काला कानून करार दिया. नेताओ ने कहा कि इस बिल से किसान को कोई फायदा नहीं होने वाला है. बल्कि, किसान इसकी चक्की में पीस कर रह जाएंगे. इस दौरान पार्टी के के नेताओ ने इसे वापस लेने की मांग की.

मनाया गया विरोध दिवस
जिले में मंगलवार को आयोजित इस विरोध दिवस में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ने पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मौजूद नेताओं का कहना है कि संजय सिंह का निलंबन गैर संवैधानिक है. इसके साथ ही किसानों से संबंधित पास किया बिल काला है जिसे वापस लिया जाए. इस मौके पर महिला सेल की अध्यक्ष डॉक्टर मीरा सिंह, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details