बेगूसराय: आम आदमी पार्टी के अनुमंडलीय कार्यालय बलिया में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस धरना का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. शहजादुज्जमा उर्फ सैफी ने किया.
आम आदमी पार्टी ने दिया धरना, कहा- सरकार की लापरवाही का दुष्परिणाम है बाढ़ - aam admi Party
बलिया में आम आदमी पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकालती है.
इस धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में बाढ़ की तबाही पूरी तरह से प्राकृतिक आपदा नहीं है. बल्कि यह गरीब मजदूर एवं किसान विरोधी मानसिकता वाली सरकार की लापरवाही का दुष्परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकालती है. जिससे जिले में प्रति वर्ष होने वाले बाढ़ से सड़के तथा पुल-पुलिया टूट कर बह जाती है. इस कारण किसानों का फसल नष्ट हो जाता है.
अविलंब राहत सामग्री वितरण करने की मांग
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि सरकार से जिले के 229 पंचायतों को बाढ़ प्रभावित इलाका घोषित कर अविलंब राहत सामग्री वितरण करने की मांग है. मौके पर साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष मो. रब्बान, सचिव मुकुंद देव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बबलू, नगर अध्यक्ष सन्नी, मो. सलमान, पहाड़पुर पंचायत अध्यक्ष रजनीश कुमार, राजीव कुमार सहित कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल मौजूद रहे.