बेगूसरायः बिहार सरकार के जारी एक पत्र में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने से चोरी और अपराध की घटना में वृद्धि का हवाला देने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. इसका विरोध करते हुए आप ने एकदिवसीय धरना का आयोजन किया. रविवार को पार्टी ने पोखरिया स्थित जिला कार्यालय में धरना दिया और इस पत्र को शर्मनाक बताया है.
नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग
देश में कोरोना महामारी के बीच देशभर से लाखों प्रवासी मजदूर बिहार आए हैं. राज्य सरकार ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर अपराध की घटना में वृद्धि होने की आशंका जाहिर की है. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार कर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही प्रवासी मजदूरों को चोर और अपराधी कहे जाने पर आपत्ति दर्ज भी कराई है.