बेगूसराय: बिहार में हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके बाद भी लोग आए दिन कानून को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम हर्ष फायरिंग करने से नहीं चुकते. ताजा मामला जिले के बलिया थाना क्षेत्र का है जहां हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भाई को गोली लग गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
खगड़िया से बेगूसराय आयी थी बारात
बारात खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र से जिले के बलिया थाना क्षेत्र के मूसेचक गांव में आई हुई थी. मृतक की पहचान खगड़िया के फूलतौरा गांव के मो.सद्दाम के रूप में हुई. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.