बेगूसराय: जिले में रेल कनेक्टिविटी की समस्या वर्षों बाद भी यथावत बनी हुई है. बेगूसराय स्टेशन परिसर में यात्री की सुविधाओं और महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर अक्सर आंदोलन किए जाते हैं. इन समस्याओं को लेकर एक बार फिर से आंदोलन शुरू हो गया है. बीते रविवार को दैनिक रेल यात्री संघ के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
बेगूसराय रेलवे परिसर में दिया गया धरना
बेगूसराय रेलवे स्टेशन के विकास तथा जिले की रेल समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के दैनिक रेल यात्री संघ बेगूसराय इकाई ने रविवार को स्टेशन परिसर में धरना दिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जिले में व्याप्त रेल समस्या पर चर्चा करते हुए इसके समाधान की मांग की.
यह भी पढ़े:बेगूसराय: तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन की सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
वक्ताओं ने रखी कई मांगें
वक्ताओं ने कहा कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन को A ग्रेड का दर्जा मिलना चाहिए, स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 का निर्माण तथा एक टिकट घर का निर्माण होना चाहिए. बेगूसराय-मुंगेर के बीच गंगा नदी पर बने डॉ श्रीकृष्ण सिंह सेतु होकर मुंगेर, भागलपुर और हावड़ा के लिए पर्याप्त ट्रेन का परिचालन शुरू हो.
इसके अलावा बेगूसराय स्टेशन पर सभी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था के साथ-साथ मानक के अनुसार यात्री सुविधा सुनिश्चित की जाए. समाचार संकलन के लिए स्टेशन परिसर में पत्रकारों के प्रवेश पर लगी रोक को तुरंत समाप्त किया जाए. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर और पुणे जैसे महत्वपूर्ण शहरों के लिए नियमित और सुपरफास्ट रेल सेवा बहाल हो. इसके अलावा रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के बीच फोरलेन पर अंडरपास का निर्माण किया जाए.
यह भी पढ़े:बेगूसराय: 2 होमगार्ड जवानों को भेजा गया जेल, हिरासत से कैदी को भगाने का लगा आरोप
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
वहीं, सभा को सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश विक्रम, वरिष्ठ पत्रकार महेश भारती, शिक्षक नितेश रंजन, यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह आदि ने संबोधित करते हुए रेल के विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई. कार्यक्रम का संचालन यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार ने किया.