बेगूसराय: जिले में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत से सनसनी फैल गई है. उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने मृतक की पत्नी और साले को बंधक बनाया लिया.
मामला जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के लरुआरा वार्ड-7 का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उसका भाई मुकर्रम बीती रात अपने ससुराल गया था. किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और साले से विवाद हो गया, उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.