बेगूसराय: जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो बरौनी रोड में मिलिट्री कैम्प निपानिया की है. मृतक की पहचान बारो कादिरचक निवासी 25 वर्षीय लल्लू सिंह के रूप में हुई है.
बेगूसराय: बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या - begusarai news
फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो बरौनी रोड में निपानिया मिलेट्री कैम्प के सामने दुकान पर लल्लू सिंह बैठा हुआ था. इसी दौरान पल्सर से तीन अपराधियों ने आकर उसे गोली मार दी और फरार हो गए.
क्या है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार निपानिया मिलेट्री कैम्प के सामने एक कठरा दुकान पर लल्लू सिंह बैठा हुआ था. इसी दौरान पल्सर से तीन अपराधियों ने आकर उसे गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास
बताया जा रहा है कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर फुलवारिया थानाध्यक्ष ज्योति कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की.