बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: शराब पार्टी में एक शख्स की हत्या, दोस्तों पर लगा आरोप

बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर वार्ड नंबर 4 में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

begusarai
बेगूसराय

By

Published : Oct 8, 2020, 10:26 PM IST

बेगूसराय:जिले में शराब पार्टी के दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. अपने ही दोस्तों की ओर से किये जाने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. इस घटना में हत्या के बाद मृतक के शव को घर के बाहर फेंककर सभी दोस्त फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एक शख्स की हत्या
मृतक की पहचान कमलेश्वरी पाठक के पुत्र कृष्णकांत उर्फ कारी पाठक की रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात तीन दोस्त शराब पार्टी के बहाने कारी पाठक को घर से बुलाकर ले गए. जहां तीनों दोस्तों ने शराब पार्टी के दौरान ही कारी पाठक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, देर रात तक मृतक के नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

शरीर पर कई जगह चोट के निशान
परिजनों ने बताया कि इस दौरान हत्या के आरोपियों ने घर का ग्रिल बाहर से लगाकर भाग गए थे. जिसके बाद परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बहरहाल इस मामले में परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. जानकारी के मुताबिक दाह संस्कार से लौटने के बाद परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details