बेगूसराय: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 6 किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. अपराधी की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर मुहल्ला से हुई. मालूम हो कि गिरफ्तार तस्कर विमल चौधरी गोवा सहित कई अन्य इलाकों में भी तस्करी के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है.
बेगूसराय: 20 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, गिरोह की तलाश में पुलिस
पुलिस के मुताबिक तस्करी के आरोप में विमल चौधरी पहले भी जेल की सजा काट चुका है. इसके अलावा सुगौली थाना में भी उस पर मामला दर्ज है.
पूरा मामला
जब्त किए गए चरस की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये से भी अधिक बताई जा रही है. जिला पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की, जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी.
तस्कर पहले भी काट चुका है सजा
पुलिस के मुताबिक तस्करी के आरोप में विमल चौधरी पहले भी जेल की सजा काट चुका है. इसके अलावा सुगौली थाना में भी उस पर मामला दर्ज है. पुलिस को तस्कर के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस प्राप्त मोबाइल नंबरों की जांच पड़ताल कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि चरस की खेप कहां खपाने का प्लान था. इसके अलावा पुलिस विमल चौधरी के नेटवर्क की भी जांच पड़ताल में जुट गई है.