बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिक्शा चलाकर अपाहिज पति और बच्चों का भरन-पोषण कर रही है शकुंतला, समाज में बनी मिसाल - परिवार

बेगूसराय की रहने वाली शकुंतला ने समाज में एक मिशाल कायम किया है. अपने अपाहिज पति और बच्चों की परवरिश के लिए उसने रिक्शा चलाने का काम शुरु किया. समाज ने इसके लिए उसपर काफी जुल्म किया, लेकिन उसने हार नहीं मानी.

शकुंतला

By

Published : Jul 25, 2019, 2:22 PM IST

बेगूसराय:महिला सशक्तिकरण के इस दौड़ में आज महिलाएं धरती से लेकर आसमान तक का सफर तय कर रही है. ऐसी ही एक मिसाल बेगूसराय में देखने को मिल रही है. जहां एक महिला अपने अपाहिज पति और बच्चों की परवरिश के लिए समाज की रुढ़ि परंपरा से लड़कर रिक्शा चलाने का काम कर रही है.

रिक्शे को बनाया अपना हमसफर

अपने परिवार के भरन-पोषण के लिए बेगूसराय आजाद नगर काशिमपुर की रहने वाली शकुंतला ने रिक्शे को ही अपना हमसफर बना लिया. शकुंतला ने गांव की पगडंडियों से अपने सफर की शुरुआत की, जो आज शहर के सड़कों पर अपने रिक्शा को सरपट दौड़ाती है. उसने अपने जैसी कई महिलाओं के लिए मिशाल कायम किया है. समाज के द्वारा जुल्म किए जाने के बावजूद भी उसने हार नहीं मानी.

रिक्शाचालक शकुंतला

रिक्शा चलाने को लेकर पिटाई भी की गई
शकुंतला एक येसी ही महिला है जिसने जिंदगी की दुष्वारियों से लड़ने के लिए रिक्शा चलाने का फैसला किया. रिक्शा चलाने को लेकर समाज में शकुंतला पर काफी जुल्म किया गया. यहां तक की उसकी पिटाई भी की गई. बावजूद इसके शकुंतला ने हार नहीं मानी. उसने किसी की भी परवाह किए बिना अपने अपाहिज पति की सेहत और बच्चों की शिक्षा के लिए सारे समाज के द्वारा दिए गए सारे जुल्म सह लिए.

ई-रिक्शा चलाती शकुंतला

मेहनत की कमाई से खरीदा ई-रिक्शा

समाज में आज उसकी एक अलग पहचान है. शकुंतला के जो रिश्तेदार कल तक समाज का विरोध करने का साहस नहीं कर पाते थे, आज खुलकर शकुंतला के पक्ष में खड़े हैं. दूसरों का रिक्शा चलाने वाली शकुंतला ने अपनी मेहनत की कमाई और कुछ रिश्तेदारों की मदद से खुद का ई-रिक्शा खरीद लिया. बच्चों को खाना खिलाकर स्कूल भेजने के बाद वह रोज ई-रिक्शा से घर के राशन के लिए पैसे जुटाने निकल जाती है. परिवार के लोग अब शकुंतला का भरपूर सहयोग कर रहे हैं.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती शकुंतला

रिक्शे का हैंडल तक नहीं पकड़ती थी शकुंतला

कहते हैं अगर दिल में जज्बा हो और इरादों में बुलंदी हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. शकुंतला ने इस बात को पूरी तरह सिद्ध करके दिखाया है. कल तक जो महिला रिक्शा का हैंडल तक नहीं पकड़ती थी, आज परिस्थितियों से जुझकर फॉर लेन पर अपने रिक्शा को सरपट दौड़ाती है. उसके इरादों में मजबूती थी. गरीबी से लड़ने के लिए उसने सारे सुख त्यागकर रिक्शा चलाने का फैसला लिया और एक मिशाल कायम किया.

काफी मुश्किल भरा सफर रहा

शकुंतला के जिंदगी का ये सफर काफी मुश्किल भरा रहा है. बावजूद इसके सबकुछ सहते हुए उसने इस सफर को बड़े आसानी से पार किया. आज शकुंतला की जिंदगी में खुशहाली वापस लौट चुकी है. वह अपने बच्चों को पढ़ाने से लेकर परिवार का परवरिश तक कर रही है. शकुंतला समाज में रहने वाली उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा के समान है, जो समाज के रुढ़ि परंपरा को तोड़कर आगे बढ़ना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details