बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौकीदार को पीट-पीटकर किया अधमरा, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां आक्रोशित भीड़ ने एक चौकीदार की सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. इस घटना में चौकीदार बुरी तरह से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

BEGUSARAI
चौकीदार को दौरा दौरा का पीटा

By

Published : Apr 9, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 10:17 PM IST

बेगूसराय:जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां आक्रोशित लोगों ने एक चौकीदार को पीट-पीटकर किया अधमरा कर दिया. मामला सदर अस्पताल बेगूसराय का है. इस घटना में आक्रोशित लोग चौकीदार को पोस्टमार्टम रूम से पिटते हुए ओपीडी तक ले गये.

ये भी पढ़ें...पटना एयरपोर्ट पर वैक्सीन ले जाने वाली गाड़ी हुई खराब, धक्का देने पर हुई स्टार्ट

चौकीदार का चल रहा है इलाज
इस घटना में चौकीदार अगर भाग कर अपनी जान नहीं बचाता तो कुछ अनहोनी हो सकती थी. इस घटना में चौकीदार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसका तत्काल इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया.

क्या था मामला ?
बता दें कि गुरुवार को यह घटना उस वक्त घटी जब चौकीदार एक महिला के शव को बेगूसराय पोस्टमार्टम कराने के लिए हॉस्पिटल आया था. जहां पहले से ही महिला के परिजन मौजूद थे. इसी दौरान चौकीदार द्वारा कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण लोग आक्रोशित हो गए और उसकी पिटाई करने लगे. बताया जाता है कि चौकीदार दूसरे पक्ष का रिश्तेदार भी है. इस घटना के कारण सदर अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

आरोपी का रिश्तेदार है चौकीदार
घायल चौकीदार की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 जिला सिहमा निवासी श्रवण पासवान के 45 वर्षीय पुत्र चौकीदार सीताराम पासवान के रूप में हुई है. चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी भुल्लू पासवान की 22 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की गला घोंटकर हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. मृतका के परिजन पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर गये थे.

उसी दौरान किसी बात को लेकर चौकीदार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने से लोग आक्रोशित हो गए. चर्चा है कि इस घटना में पुलिस पहले आत्महत्या मानकर कार्रवाई करने से बच रही थी. जिसमें उक्त चौकीदार का बहुत बड़ा योगदान था. बताया जाता है की उक्त चौकीदार आरोपी का रिश्तेदार है. फिलहाल यह मामला काफी गर्म है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details