बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पकड़े गए तबलीगी जमात में शामिल बेगूसराय के 8 लोग, जांच के लिए भेजा गया सैंपल - tablighi jamat

बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इलाज के लिए इन्हें आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है. वहीं पकड़े गए सभी लोग जमात में शामिल होने कि बात से इनकार कर रहे हैं.

begusarai
begusarai

By

Published : Apr 4, 2020, 12:02 AM IST

बेगूसराय:दिल्ली के निजामुद्दीन स्थ‍ित तबलीगी जमात में जिले के 8 लोगों के शामिल होने की सूचना मिलने पर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस मरकज में शामिल सभी 8 लोगों को जिला प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है.

बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इलाज के लिए इन्हें आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है. वहीं पकड़े गए सभी लोग जमात में शामिल होने कि बात से इनकार कर रहे हैं.

मरकज में शामिल थे सैकड़ों लोग
बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था और बताया जा रहा है कि उस जमात में दर्जनों लोग कोरोना संक्रमित भी थे. इसमें बिहार के कई जिलों के लोगों ने ने भी शिरकत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details