बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मटिहानी में 732 लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार - Liquor confiscated from Matihani village

जिले के मटिहानी प्रखंड के रामदीरी गांव में पुलिस ने 732 लीटर शराब जब्त की. पुलिस ने इस दौरान एक मालवाहक गाड़ी और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की. वहीं, तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे.

शराब जब्त
शराब जब्त

By

Published : Mar 18, 2021, 9:22 AM IST

बेगूसराय: शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक मालवाहक गाड़ी और दो बाइक भी जब्त की. वहीं, तस्कर इस छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: आरपीएफ और ट्रैफिक पुलिस के बीच सरेआम हाथापाई, मामला दर्ज

पुलिस ने मटिहानी के रामदीरी गांव में छापेमारी के दौरान 732 लीटर शराब जब्त की. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने बताया कि रामदीरी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान मालवाहक पिकअप में रखे 84 कार्टन शराब जब्त की गई.

उन्होंने बताया कि पुलिस गाड़ी को देखर शराब माफिया फरार हो गया. सदर इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर से दो बाइक, एक मालवाहक गाड़ी और शराब जब्त कर थाने लायी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details