बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बाइक से 72 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार - Smuggling of liquor in Begusarai

गढ़पुरा थाना क्षेत्र की पुलिस गश्ती के दौरान एक बाइक से 72 बोतल शराब बरामद की है. साथ ही बाइक को भी जब्त कर ली गई. जबकि तस्कर भागने में कामयाब रहा.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Feb 10, 2021, 5:40 PM IST

बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बाइक से दो कार्टन शराब बरामद की, जबकि तस्कर भाग खड़ा हुआ. धरमपुर कुशवाहा चौक से राहुलनगर जाने वाले रास्ते पर पुलिस गश्ती कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को देख तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. छानबीन में पता चला कि बाइक भी चोरी की थी.

72 बोतल शराब जब्त
बताया जा रहा है कि एक कार्टून से 375 एलएल की 24 बोतल और दूसरे कार्टन में 180 एमएल की 48 बोतल विदेशी शराब मिली है. थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि 'पुलिस को देखते ही शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. बरामद शराब और बाइक को जब्त कर ली गई.'

ये भी पढ़ेंः'बंगाल-असम में RJD लड़ेगी विस चुनाव, ममता बनर्जी से गठबंधन पर चल रही बात

थानाध्यक्ष ने बताया कि 'साल 2018 में जीरोमाइल थाना क्षेत्र से यह बाइक चोरी हुई थी. गाड़ी को इसके मालिक तक पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details