बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में वज्रपात से मां-बेटी सहित 7 की मौत

बेगूसराय जिले में मंगलवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात से 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शोक जाताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख सहायता राशि देने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

Disaster
Disaster

By

Published : Jul 8, 2020, 6:55 AM IST

बेगूसराय: जिले में मंगलवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात से मां-बेटी सहित चार की मौत हो गई. इस घटना में दो अलग-अलग जगहों पर मां-बेटी की जान चली गई. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि मजदूरी कार्य से महिला वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरु की. परिजनों के द्वारा खोजबीन के 4 महिला का शव एक खेत में मृत अवस्था में मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के उपरांत पुलिस प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वज्रपात से मौत

घटनास्थल पर ही मौत
मंझौल ओपी पुलिस ने बताया कि शव की पहचान 58 वर्षीय वीणा देवी, 19 वर्षीय पार्वती कुमारी, 55 वर्षीय फुलपरी देवी और 28 वर्षीय ममता कुमारी के रूप में की गई है. ये सभी मंझौल पंचायत के निवासी थे. वहीं, ,दूसरी घटना में चेरिया बरियरपुर थाना के खनजहापुर गांव में मवेशी का चारा काट रहे नंदन पंडित की 48 वर्षीया पत्नी सोना देवी और 18 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है.

पहले भी हो चुकी है मौत
बता दें कि इससे पहले भी वज्रपात ने बिहार में कहर बरपाया था. एक दिन में ही इससे 105 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भी दर्जनभर लोगों की जान चली गई थी. साथ ही शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में 23 लोगों की मौत हो गई थी.

सीएम ने जताया था शोक
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक जताया है. साथ ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख सहायता राशि देने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details