बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में भीषण आग से आधा दर्जन घर जलकर राख, फसल बर्बाद - मटिहानी पंचायत में भीषण आग

बेगूसराय में मंगलवार की दोपहर एक घर में आग लग गई और हवा तेज होने की वजह से आग ने तकरीबन आधे दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया. अग्नि कांड में घर सहित बड़े क्षेत्र में लगे गेहूं की फसल भी जल कर राख हो गई.

आग से आधा दर्जन घर जलकर राख
आग से आधा दर्जन घर जलकर राख

By

Published : Apr 7, 2020, 6:54 PM IST

बेगूसराय: जिले के खोदावंदपुर थाना इलाके के मटिहानी पंचायत में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से करीब आधे दर्जन घर आग की चपेट में आ गए. वहीं, हर दिन हो रही अगलगी की घटना से लोग दहशत में हैं.

भीषण आग से करीब आधे दर्जन घर जले
बता दें कि मंगलवार की दोपहर एक घर में आग लग गई और हवा तेज होने की वजह से आग ने तकरीबन आधे दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर घण्टों बाद काबू पाया जा सका.

घर के साथ गेहूं की फसल भी जल कर राख
अग्नि कांड में आधे दर्जन घर सहित बड़े क्षेत्र में लगे गेहूं की फसल भी जल कर राख हो गई. अगलगी की घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बहरहाल आग पर काबू कर लिया गया है. वहीं, अंचल कार्यालय की ओर से क्षति का विश्लेषण कार्य शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details