बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी के सहयोग से बनेगा 6 बेड का बर्न वार्ड - बेगूसराय सदर अस्पताल में बर्न वार्ड

सदर अस्पताल में बरौनी रिफाइनरी के सहयोग से बर्न वार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए रिफाइनरी द्वारा 3.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस बर्न वार्ड के निर्माण में करीब 18 महीने का वक्त लगेगा.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Mar 20, 2021, 10:11 AM IST

बेगूसराय: इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी अपने कॉरपोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत सदर अस्पताल में सभी उपकरणों से लैस 6 बेड का बर्न वार्ड बनाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण: फिलहाल बंद नहीं होंगे स्कूल, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा फैसला

समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर

सदर अस्पताल में बर्न वार्ड बनाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री के नेतृत्व में शुक्रवार को समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर किया गया. वहीं, इस पहल पर मंगल पांडे ने बरौनी रिफाइनरी के प्रबंधन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस बर्न वार्ड से बेगूसराय ही नहीं, आस-पास के जिले के निवासियों को भी फायदा होगा. जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात

18 महीने में तैयार होगा बर्न वार्ड

इस बर्न वार्ड की स्थापना सदर अस्पताल में की जाएगी. इसके निर्माण पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा 3.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह बर्न वार्ड करीब 18 महीने में तैयार होगा. जिसके उपरांत इसे बिहार सरकार को सौंप दिया जाएगा. बेगूसराय का यह पहला बर्न वार्ड होगा जिससे यहां के निवासियों को आकस्मिक सेवाओं के लिए जिले के बाहर नहीं जाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details