बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दिनदहाड़े महिला से 50 हजार की छिनतई, रुपये बचाने में बुरी तरह घायल हुई महिला - Case of robbery from woman

बेगूसराय जिले में एक महिला से लूटपाट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने महिला से 50 रुपये लूट लिए है. इस घटना में अपराधियों से जूझते हुए महिला गंभीर रूप से घायल भी हो गई है.

Begusarai
दिनदहाड़े महिला से 50 हजार की छिनतई

By

Published : Feb 22, 2021, 9:46 PM IST

बेगूसराय:जिले में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित मीरा नर्सिंग होम रोड से सामने आया है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक अधिवक्ता के पत्नी से 50 हजार रुपये लूट लिए हैं. इस घटना में अपराधियों से जूझते हुए महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

पढ़े:मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

महिला से हुई दिनदहाड़े लूटपाट
पीड़ित महिला की पहचान साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत फुलमलिक गांव निवासी रामकुमार राय की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे के साथ पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रही थी. इसी बीच नएच-31 स्थित मीरा नर्सिंग होम रोड पर अपराधी ने महिला से 5 पैसे छीनने लगे.

महिला ने अपराधियों से जूझते हुए पहली बार अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया, तभी अपराधी दूसरी बार फिर झपट्टा मारकर रुपये छीनने लिए लगे. इस बार भी महिला ने अपराधियों से पैशे बचाने की भरसक कोशिश की और चलती मोटरसाइकिल से गिर पड़ी और घायल हो गई. इसी का फायदा उठाकर अपराधी रुपये छीनकर भाग गए.

जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details