बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः मुंडन संस्कार में शामिल होने गये 5 युवक डूबे, 2 के शव बरामद, 2 लापात

चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट पर नहाने के दौरान 5 युवक डूब गए. एक युवक किसी तरह तैरकर सकुशल बाहर निकल आया. दो शव बरामद हुए हैं. अन्य दो अभी भी लापता हैं. सभी युवक मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गंगा घाट पर जुटे थे.

पटना
पटना

By

Published : Apr 16, 2021, 3:39 PM IST

बेगूसरायः जिले में गंगा स्नान के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि की अन्य दो लापता हैं. उनकी तलाश जारी है. सभी मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गंगा घाट पर जुटे थे.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुरः बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान 2 दोस्त डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

एक युवक तैरकर बाहर निकल पाया
दरअसल, पूरी घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है. जहां मुंडन संस्कार में शामिल होने गंगा घाट पर पहुंचे 5 युवक स्नान करने लगे. उसी क्रम में सभी डूब गए. एक युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकला. दो के शव को बरामद कर लिया गया है जबकि दो अन्य का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. गोताखोर उनकी खोजबीन कर रहे हैं.

मृतकों की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बथौली निवासी रंजीत तांती के पुत्र रोहित कुमार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी उमेश शर्मा के पुत्र विकास शर्मा के रूप में हुई है. जबकि लापता दोनों युवक बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बथौली निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र शिवम कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हारदिया निवासी लड्डू लाल के पुत्र लक्ष्मण कुमार बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details