बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब कारोबार का भंडाफोड़: बेगूसराय में APSM कॉलेज से 470 कार्टन शराब बरामद - 470 cartons of liquor recovered from college

बेगूसराय में शराब माफियाओं की करतूत से विद्या का मंदिर दागदार हुआ है. कॉलेज के एक कमरे से उत्पाद विभाग की टीम ने 470 कार्टन शराब बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jun 15, 2021, 11:07 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में विद्या के मंदिर में शराब के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है. इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के चर्चित कॉलेज में भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एपीएसएम कॉलेज बरौनी में शराब का ये कारोबार कॉलेज के नाइट गार्ड और उसके बेटे के द्वारा संचालित किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-Munger News: शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, SDPO समेत आठ पुलिसकर्मी घायल

470 कार्टन शराब बरामद
बता दें कि गढ़हरा थाना क्षेत्र में एपीएसएम कॉलेज में गढ़हरा थाना और उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की रात संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एपीएसएम कॉलेज के एक जर्जर भवन से 470 कार्टन शराब बरामद की है. कुल 4 हजार 81 लीटर शराब जब्त की गई.

''एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बरौनी कॉलेज में शराब का कारोबार संचालित हो रहा है. जिसकी निशानदेही पर छापेमारी की गई और शराब की ये बड़ी खेप बरामद की.''-दुर्गेश कुमार, उत्पाद विभाग निरीक्षक

ये भी पढ़ें-Gopalganj News: शराब तस्कर गिरोह का सरगना हरियाणा से गिरफ्तार

कॉलेज के प्रिंसिपल ने नाइट गार्ड रामकुमार और उसके बेटे आकाश कुमार पर शक जाहिर किया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग की टीम ने मदुरापुर के रहने वाले कारी सिंह, नाइट गार्ड रामकुमार और उसके बेटे आकाश के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details