बेगूसराय:बीहट वार्ड नंबर 30 इब्राहीमपुर में बेखौफ बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षिका उर्मिला देवी के घर परिवार वालों को बंधक बनाकर लूटपाट की. विरोध करने पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की. अपराधियों ने करीब 30 से 40 लाख रुपये के जेवरात और दूसरे सामानों की लूट की है. घर में अगले महीने लड़की की शादी होने वाली थी.
घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश अपराधी लगभग एक दर्जन थे और सब के सब हथियार से लैस थे. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर के सभी लोग सोए हुए थे. बस उर्मिला देवी ही जगी हुई थी. घर में घुसे अपराधियों ने सभी को रूम में बंद कर दिया था. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट करते हुए सभी से गहने भी उतरवा लिए. यहां तक की बदमाशों ने इस दौरान बच्चों को भी नहीं बक्शा.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अपराधियों ने कबाड़ी दुकानदार को मारी गोली, निजी नर्सिंग होम में भर्ती
बीहट के वार्ड नंबर-30 इब्राहिमपुर में रिटायर शिक्षिका उर्मिला देवी का घर है. शुक्रवार के दिन ही घर के लोग नकद और दूसरे सामानों के साथ लड़के वाले के यहां फलदान करने जाने वाले थे. अगले एक महीने में इस घर में दो लड़कियों की शादी होने वाली थी. लेकिन उसके पहले ही सब कुछ तंग और तबाह हो गया. इस घटना में मौके से पुलिस ने दो बाइक बरामद किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के संबंध बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे 10-12 सशस्त्र नकाबपोश अपराधी उर्मिला देवी के घर में पीछे के रास्ते से प्रवेश कर गए और सीसीटीवी का तार काटने के बाद परिवार के सभी लोगों को कब्जे में लेकर गोली चलाने के बाद लूटपाट करना शुरू कर दिया. इस दौरान चार लाख 73 हजार नकद के साथ ही सभी अलमीरा में रखे ज्वेलरी लूट कर आराम से चलते बने.