बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, एक की हालत गंभीर - बेगूसराय 4 लोगों की मौत न्यूज

एनएच-31 पर संतुलन बिगड़ने के कारण स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

4 people died and one injured in road accident in begusarai
4 people died and one injured in road accident in begusarai

By

Published : Jul 26, 2020, 8:14 AM IST

बेगूसराय:जिले में शनिवार की रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है. यह सड़क हादसा एनएच-31 पर एक स्कॉर्पियो और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने की वजह से हुआ. इस घटना के बाद से एनएच पर देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

बताया जा रहा है कि लाखो थाना क्षेत्र के कासिमपुर आजाद नगर में श्राद्ध कर्म का भोज आयोजित किया गया था. इसी दौरान दही खत्म हो जाने के बाद 5 लोग स्कॉर्पियो से राजौरा दही लाने जा रहे थे. वहीं, सिंघौली के पास संतुलन बिगड़ने के कारण स्कॉर्पियों का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन जोरदार टक्कर हो गई.

देखें रिपोर्ट

परिजनों में मातम का माहौल
मृतक की पहचान कासिमपुर के आजाद नगर निवासी चीकू कुमार, पंकज कुमार और उसके दो रिश्तेदार के रूप में हुई है. मृतक के परिजन राहुल कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details