बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से गांव में हड़कंप, आंकड़ा पहुंचा 300 के पार - bihar news

बेगूसराय में कोरोना का कहर जारी है. खोरामपुर पंचायत के चकोर गांव में कोरोना के 4 संक्रमित मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 315 के करीब पहुंच गया है. वहीं 53 एक्टिव केस शेष है.

CORONA
CORONA

By

Published : Jun 18, 2020, 12:01 PM IST

बेगूसरायःजिले में कोरोना का कहर जारी है. इसी कड़ी में बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड के खोरामपुर पंचायत के चकोर गांव में कोरोना के 4 संक्रमित मरीजों के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, प्रशासन ने गांव को पूरी तरीके से सील कर दिया है. इस गांव में तकरीबन 50 घर है. बताया जा रहा है कि मुम्बई से लौटे परिवार के एक सदस्य के संपर्क में आने से परिवार के 3 अन्य लोग संक्रमित हुए हैं.

4 संक्रमित मरीजों के मिलने से गांव में मचा हड़कंप
बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और धीरे-धीरे ये आंकड़ा अब 315 के करीब पहुंच गया है. पर अच्छी बात यह है कि जिस तेजी से ये आंकड़ा बढ़ा है. वैसे ही मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में अब मात्र 53 मामले ही एक्टिव है. बांकी सभी ठीक होकर अपने अपने घर लौट गए है.

गांव के लोग

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 315
इसी सिलसिले में मटिहानी प्रखंड के खोरामपुर पंचायत के चकोर गांव में 4 मरीजों के संक्रमित होने की खबर के बाद गांव को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई के एक व्यक्ति के आने के बाद ही परिवार के अन्य लोग संक्रमित हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना संक्रमित गांव को किया गया सील
वहीं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने इस गांव के बुजुर्ग बीमार लोगों का एक बार फिर से री-सैंपल लेने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है की तकरीबन 100 लोगों का री-सैंपल लिया जा रहा है. वहीं, कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद यहां के लोग बेहद चौकस हो गए हैं. वहीं प्रशासन की ओर से इन लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. जिससे यहां के लोग संतुष्ट नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details