बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः पोते के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने पर दादी सहित 4 को जेल - डीएसपी मुख्यालय कुंदन कुमार सिंह

4 फरवरी को  फुलवरिया थाना के आरकेसी स्कूल के निकट से छात्र प्रिंस कुमार का शव बरामद हुआ था. परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस इसे हादसा मान कर चल रही है.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Feb 10, 2020, 8:40 PM IST

बेगूसरायः हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस में हंगामा करने, पुलिस बल से धक्का-मुक्की करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में सोमवार को मृतक की दादी सहित चार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
दरअसल, 4 फरवरी को फुलवरिया थाना के आरकेसी स्कूल के निकट से छात्र प्रिंस कुमार का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने आकाश कुमार और भोला राय सहित अन्य को नामजद बनाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. मामले में कोई कार्रवाई नहीं होता देख परिजनों ने 8 फरवरी को सड़क जामकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसी क्रम में एसपी ऑफिस में भी हंगामा किया गया. बता दें कि पुलिस प्रिंस की मौत को हादसा मानकर चल रही है.

पेश है रिपोर्ट

मृतक के परिजन हुए गिरफ्तार
डीएसपी मुख्यालय कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में सड़क जामकर हंगामा करने के साथ-साथ एसपी ऑफिस में भी उत्पात मचाया गया था. इसके अलावा सरकारी काम में भी बाधा पहुंचायी गयी थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड दर्ज किया गया था. जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मृतक की दादी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details