बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में डेंगू का कहरजारी है. सरकारी अस्पतालों के साथ निजी नर्सिंग होम में भी डेंगू के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. बेगूसराय में अब तक 313 डेंगू के मरीज मिले हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला चिकित्सालय में डेंगू के लिए अलग से तीन वार्ड बनाया गया है. यहां पर 15 बेड की संख्या को बढ़ाकर 50 बेड कर दिए गए हैं. यहां पर भर्ती सभी मरीज डेंगू से पीड़ित हैं. यहां भर्ती मरीजों में कुछ ऐसे हैं, जो दूसरे शहर में बीमार होने के बाद यहां अपने शहर में आकर भर्ती हुए हैं.
Dengue In Begusarai: डेंगू के 16 नए मरीज मिले, अब तक 313 लोग बीमारी से पीड़ित
बेगूसराय में डेंगू के मामले (Dengue In Begusarai) तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को डेंगू के 16 नए मरीज पाए गए हैं. अब तक 313 लोग इस बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं. हालांकि जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
Published : Oct 1, 2023, 7:30 AM IST
शनिवार को भी 19 मरीज आए सामने: बेगूसराय स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार की देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 98 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 16 नए डेंगू मरीज मिले हैं .इस प्रकार अबतक डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 313 हो गई है. इसको लेकर नगर निगम द्वारा एक तरफ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. दूसरी ओर वार्ड संख्या 2, 3, 6, 17, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 41, 42 एवं 43 में एंटी लार्वा एवं वार्ड संख्या 40, 41 एवं 45 के मुख्य मार्ग पर फॉगिंग करवाया गया है.
बेगूसराय में कॉल सेंटर से डेंगू की निगरानी:इसके साथ ही हरहर महादेव चौक से कर्पूरी स्थान चौक से गांधी चौक और पटेल चौक से कॉलेजियट स्कूल होते हुए गांधी चौक और नगर वार्ड नंबर 10, 11 और 20 में कराया गया है. नगर क्षेत्र के सामान्य नागरिकों और पार्षद द्वारा एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग के कार्य की मांग को प्राथमिकता दी जा रही है. डेंगू से संबंधित जानकारी 8544421207 नंबर पर मिल सकती है.
"लोकल जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बेगूसराय सदर अस्पताल में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए कॉल सेंटर बनाया गया है. आरबिस की एक टीम गठित की गई है, जिसमें एक चिकित्सक एवं एक नर्स होगी. जो विभिन्न वार्डों में डेंगू मरीजों से मिलकर उनकी स्थिति को जानकारियों को प्राप्त करेगी"-डॉ. प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन, बेगूसराय