बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर मारपीट, पिता-पुत्र समेत 3 घायल - बेगूसराय में मारपीट

बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के टाडा इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए हैं.

पानी के विवाद में मारपीट
पानी के विवाद में मारपीट

By

Published : May 21, 2021, 6:57 PM IST

बेगूसराय: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के टाडा इलाके की है. जहां मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-गया : निदान अस्पताल प्रबंधक के साथ मारपीट, शिकायत के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं

मामूली विवाद को लेकर मारपीट
घायलों की पहचान वार्ड संख्या-13 टाड़ा गांव के रहने वाले मुन्नी लाल दास का पुत्र राजेंद्र दास, राजेंद्र दास का पुत्र अनिल दास और दीपक कुमार का नाम शामिल है. इस घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

दोनों पक्षों में तनाव बरकरार
घायलों ने बताया कि गुरुवार को पड़ोसी के घर से बरसात का पानी उसके घर में प्रवेश कर रहा था. जिसे रोकने की बात कहने पर पड़ोसी आग बबूला हो गया. उसने बताया कि गुस्से में आकर आरोपियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. फिलहाल इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details