बेगूसराय: जिले में चर्चित अपराधी राजीव कुमार उर्फ गुजरा हत्या मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.
बेगूसराय: राजीव उर्फ गुजरा हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, 5 जिंदा कारतूस और 1 देसी कट्टा बरामद - काली मंदिर पास गोली मारकर हत्या
6 फरवरी को चर्चित अपराधी राजीव कुमार उर्फ गुजरा की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काली मंदिर पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
6 फरवरी को गोली मारकर हुई थी हत्या
बता दें कि 6 फरवरी को चर्चित अपराधी राजीव कुमार उर्फ गुजरा की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काली मंदिर पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक कन्हैया कुमार और गुजरा के बीच हत्या के दिन ही किसी बात को लेकर कहासुनी गई हो गई थी. इसी वजह से कन्हैया कुमार ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. इसी सिलसिले में पुलिस ने रतनपुर के रहने वाले राजू कुमार सिंह और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया.
'आरोपियों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज'
एसपी अवकाश कुमार गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चंदन की गिरफ्तारी के लिए अपराधी राम भरोसी सिंह के यहां छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जहां चंदन भागने में सफल रहा. वहीं, एक अन्य अपराधी मन्नू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण और चोरी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. बहरहाल इस मामले में पुलिस कन्हैया कुमार और चंदन की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.