बेगूसराय: जिला के मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने लाखों की कीमत के 295 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. ये कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल रोड स्थित एक सीमेंट गोदाम के पास हुई. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक, एक पिकअप वैन और एक कार के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया.
बेगूसराय: 295 कार्टन शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 3 वाहन भी जब्त
एक्साइज विभाग और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पर लदे 295 कार्टन शराब को जब्त करने में कामयाबी पाई. शराब की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल इलाके में शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है. इसके बाद एक्साइज विभाग और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पर लदे 295 कार्टन शराब को जब्त करने में कामयाबी पाई. शराब की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
तस्करों से पूछताछ जारी है
पकड़े गए शराब तस्करों में बीरपुर इलाके के शराब माफिया विनोद उर्फ बबलू सिंह और रजौड़ा इलाके के रहने वाले वाले अमित कुमार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने कुल 2654 लीटर शराब बरामद किया है. मामले में पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. वहीं इनकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.