बेगूसरायः जिले में शनिवार की शाम एक 25 वर्षीय युवक ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबू राही वार्ड संख्या 3 की है. मृतक की पहचान बाबुराही गांव निवासी सार्जन यादव के पुत्र गौतम यादव के रूप में हुई है.
मानसिक रूप से था बीमार
परिजनों ने बताया कि बीते 1 माह से वह मानसिक रूप से बीमार था. उसका इलाज बेगूसराय से चल रहा था. उन्होंने बताया कि आज दिन में भी वह अपने घर में आत्महत्या करने की प्रयास किया. जिसे घर वालों ने देखा तो उसे बचाया. लेकिन दोबारा वह घर वालों को धोखा देते हुए सभी की नजरों से बचकर बहियार स्थित अपने खेत चला गया.
खेत में लगा ली फांसी
खेत में शीशम के पेड़ में अपने ही गमछा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.