बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में कोरोना ने पसारे पांव! एक दिन में मिले 24 नए मामले - corona virus in bihar

बेगूसराय में बुधवार को कोरोना वायरस के 24 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है.

बेगूसराय में कोरोना
बेगूसराय में कोरोना

By

Published : Jan 6, 2021, 2:57 PM IST

बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसारता नजर आ रहा है. जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिले से कुल 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कुल 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

स्वास्थ्य पदाधिकारी ने बताया कि मिल रहे नए संक्रमित मरीजों की जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है. कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरती जा रही है.

बेगूसराय में कोरोना

  • कुल संक्रमित मरीज : 7 हजार 110
  • कुल एक्टिव मरीज : 93
  • ठीक हुए मरीज: 6 हजार 988
  • कुल मौतें : 29

जिला स्वास्थ्य विभाग की अपील

  • कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का अवश्य अनुपालन करें .
  • मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहें.
  • यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं तो स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें.
  • किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संबंध में जानकारी/परामर्श/शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06243-222835 के साथ-साथ कोविड-19 टॉल फ्री नंबर-18003456604 पर संपर्क करें ताकि आवश्यकतानुसार कार्रवाई संभव हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details