बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Begusarai: बछवाड़ा के कादराबाद में आग लगने से 20 घर जलकर राख, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा - Fire Due to Short Circuit in Begusarai

बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. इस घटना में करीब 20 घर जलकर राख हो गया. घटना जिले के बछवारा थाना क्षेत्र की है. पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई
बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई

By

Published : Apr 26, 2023, 11:05 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में आग (Fire In Begusarai) का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है. जहां भीषण आगलगी की घटना मे तकरीबन 20 घर धू-धूकर जलकर राख हो गया (20 houses gutted in fire). वहीं अगलगी के बाद पुरे गावं में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोग जैसे-तैसे आग बुझाने की कोशिश मे लगे रहे, लेकिन आग इतना विकराल रूप ले चुका था कि लोग न तो आग पर काबु पा सके और न ही अपने घर का कोई भी सामान बचा सके. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव की है.

ये भी पढ़ें- Fire In Begusarai: बेगूसराय में शॉर्ट शर्किट से लगी भीषण आग, तीन घर जलकर खाक

अगलगी में 20 घर जलकर राख : बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. जो देखते ही देखते विशाल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक तकरीबन 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की तेज लट्टू की वजह से पूरे आसमान में धुआं-धुआं छा गया और लोग रोते बिलखते चिल्लाते हुए देखे गए. इस घटना में लोगों के खाने-पीने रहने सोने उठने बैठने के सभी समान पूरी तरीके से जलकर राख हो गए. जिससे लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा रही हैं.

लाखों की संपत्ती का नुकसान: आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक सब कुछ खत्म हो चुका था. इस मामले में कादराबाद पंचयात के पूर्व सरपंच हसरत अंसारी और दूसरे ग्रामीणों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. जिसकी चपेट में आने से तकरीबन 20 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग की स्थिति इतना भयावह थी कि लोगों के घरों में रखा हुआ छोटा बड़ा सहित खाने और पहनने का हर सामान जलकर राख हो गया. लोगों ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द लोगों को बसाने और उनको मुआवजा देने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details