बेगूसराय (मटिहानी) :बिहार के बेगूसराय ( Begusarai ) जिले के मटिहानी थाना इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता ( Bjp Leader ) को गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी (Crime In Bihar ) मौके पर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. वहीं गोली लगने के बाद भाजपा नेता कृष्ण मोहन सिंह बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. सूचना के बाद आनन फानन में परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल बेगसूराय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Begusarai News: जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, 2 गंभीर रूप से घायल
बाजार जान के दौरान मारी गोली
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोल के की है. बताया जा रहा है कि कृष्ण मोहन सिंह अपने घर से मार्केट आ रहा थे तभी घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां कृष्ण मोहन सिंह की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.