बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अलग-अलग छठ घाटों पर डूबने से दो लोगों की गई जान - kamla river

डंडारी थाना क्षेत्र और मंसूरचक थाना क्षेत्र में छठ घाट पर डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. घटना के बाद त्योहार का माहौल गमगीन हो गया. पिछले साथ भी छठ पर्व के दौरान नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई थी.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Nov 21, 2020, 6:41 PM IST

बेगूसराय:छठ घाट पर डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो किशोरों की मौत हो गई. पहला मामला डंडारी थाना क्षेत्र का है. जहां बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. वहीं, मंसूरचक थाना क्षेत्र में हुई दूसरी घटना में बलान नदी में छठ घाट पर स्नान के दौरान एक युवक डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

डंडारी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, डंडारी थाना क्षेत्र के बल्हा गांव में बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर एक महिला अर्घ्य दे रही थी. तभी एक गाय का शव बहता हुआ उसकी ओर आ रहा था. जिसे देख उसका बेटा पप्पू कुमार ने शव को बगल करने के लिए अपने दो साथियों के साथ नदी में छलांग लगा दी. इसी क्रम में पप्पू गहरे पानी में चला गया. उसके बाद संभलने का मौका नहीं मिला और डूबने से उसकी मौत हो गई. वह इकलौता भाई था. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस शव को बाहर निकाली और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मंसूरचक थाना क्षेत्र का मामला
वहीं, मंसूरचक थाना क्षेत्र के खटोली गांव में बलान नदी के घाट पर शनिवार सुबह स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी डोमन महतों के 14 वर्षीय पुत्र साजन के रूप में हुई है.

पिछले साल भी हुई थी 3 की मौत
बता दें कि पिछले साल छठ मनाने के दौरान जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाफर नगर के घाट पर गहरे पानी में चले जाने से 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details