बेगूसरायः जिले में डूबने मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिजन को मुआवजा
दरअसल, पूरा मामला गढ़पुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर स्थित बहियार का है. जहां खेलने के दौरान दो बच्चे गड्ढे में गिर गए. गड्ढे में पानी भरा होने के कारण वे डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान गांव के रहने वाले रामदुलार साह का 8 वर्षीय पुत्र अंकुश और असर्फी पंडित का 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.