बेगूसरायःएसपी के निर्देश पर जिला भर में शराब माफियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शराब और हथियार के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों गिरफ्तारी तेघड़ा थाने क्षेत्र से हुई है.
बेगूसरायः 5 लीटर शराब और हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - Teghra DSP Omprakash
शराब माफियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान तेघड़ा थाना क्षेत्र से एक तस्कर 5 लीटर शराब और हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा. उससे पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर दूसरे कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आलापुर के रामदेव महतों के पुत्र रंजीत महतों को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो देसी पिस्तौल और गोली भी बरामद हुए हैं. उससे पूछताछ के क्रम में मिले इनपुट के आधार पर एनएच-28 किनारे स्थित एक ढ़ाबा के समीप से दनियालपुर निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ वकील साहब के पुत्र पीयूष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
पीयूष पर दर्ज हैं कई मामले
डीएसपी ने बताया कि पीयूष कुमार एक शातिर अपराधी है. उसपर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है. वह हाल ही में जेल से छूटा है. उसके बाद शराब के कारोबार में लिप्त हो गया था.