बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल - शहर के लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पास सितामढ़ी जिला

मौत से नाराज लोगों ने ट्रक के चक्के की हवा निकाल पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया. दोनों घटना में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों ने काटा बवाल

By

Published : Oct 19, 2019, 8:21 PM IST

बेगूसराय: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा हनुमान चौक की है. जहां ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना शहर के रेलवे क्रॉसिंग की है, जहां ट्रक ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रैक्टर
पहली घटना में समस्तीपुर जिला के बिथान थाना के चंदौली गांव की है. बताया जाता है कि फुलकान्त कुमार बहन के यहां तेतरी डंडारी ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव के हनुमान मंदिर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दब जाने से उसकी मौत हो गई.

दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

ट्रक ने कुचल दिया
वहीं, दूसरी घटना में शहर के लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पास की है, जहां सीतामढ़ी जिला निवासी 60 वर्षीय झपसी करोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास रोड पार कर रहे थे. तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के सामने किया हंगामा
मौत से नाराज लोगों ने ट्रक के चक्के की हवा निकाल पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया. दोनों घटना में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details