बेगूसराय: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा हनुमान चौक की है. जहां ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना शहर के रेलवे क्रॉसिंग की है, जहां ट्रक ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रैक्टर
पहली घटना में समस्तीपुर जिला के बिथान थाना के चंदौली गांव की है. बताया जाता है कि फुलकान्त कुमार बहन के यहां तेतरी डंडारी ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव के हनुमान मंदिर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दब जाने से उसकी मौत हो गई.