बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत, पसरा मातम - इलाज के दौरान दो लोगों की मौत

जिले के सदर अस्पताल में सुबह दो मरीजों की मौत के बाद पूरे परिसर में मातमी माहौल पसर गया. इस घटना के बाद चारों ओर परिजनों की चीत्कार सुनाई दे रही थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : Nov 25, 2019, 3:10 PM IST

बेगूसराय:जिले के सदर अस्पताल में अहले सुबह इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. इससे पूरे अस्पताल परिसर में मातमी माहौल पसर गया. चारों ओर परिजनों की चीख और चीत्कार सुनाई दे रही थी.

मिली जानकारी के अनुसार गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मोरतर निवासी रंजीत राम की बेटी मुस्कान कुमारी को आज अहले सुबह गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते मृतक के परिजन

ये भी पढ़ें-पटना: दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन, मंत्री-सांसद समेत सैकड़ों लोग हुए शामिल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, मरांची थाना क्षेत्र के मरांची ताजपुर निवासी भुवेंद्र सिंह ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी नीलम देवी को सांस लेने में परेशानी की शिकायत से गंभीर हालत में बीती शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details