बेगूसराय: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बिहार में भी आए दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, बेगूसराय में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है. जिले के ज्यादातर प्रखण्ड अब संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. शहरी इलाके में भी स्थिति भयावह होती जा रही है. जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 178 हो गई है.
बेगूसराय में 19 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, मरीजों की संख्या पहुंची 178 - कोरोना वायरस
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के 19 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 178 हो गई है.
19 नए मरीजों की पुष्टी
19 नए मरीजों की पुष्टि
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के 19 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 178 हो गई है. नए सभी पीड़ितों का निर्धारित प्रोटकॉल के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य किए जा रहे हैं.
कोविड-19 से संबंधित अद्यतन आंकड़े
- कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या- 178
- संक्रमण से हुई मौत- 1
- कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 99
- अब तक स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या- 79
- जांच हेतु भेजे गए कुल सैंपल की संख्या- 3131
- रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या- 3096
- निगेटिव रिपोर्ट वाले सैंपल की संख्या- 2918
- प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या- 35