बेगूसराय :जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वर्तमान समय में संक्रमितों की संख्या 266 है, लेकिन उत्साहित करने वाली बात यह है कि अब तक 188 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक्टिव मामलों की संख्या मात्र 76 रह गई है.
बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 266, अब तक 188 हुए ठीक
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति निम्नवत है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या- 266 और कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 76 है.
'कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति निम्नवत है'
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति निम्नवत है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या- 266, कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 76, अब तक स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या -188, कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या- 2, जांच हेतु भेजे गए कुल सैंपल की संख्या- 4083, रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या- 3947, निगेटिव रिपोर्ट की संख्या- 3681, प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या- 136, जिले में संचालित प्रखंड स्तरीय क्वारन्टीन सेंट्रो की संख्या-336 है.
घरों से ना निकलने- डीएम
बहरहाल, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले वासियों से पैनिक नहीं होने की अपील की है और अनलॉक वन होने के बावजूद भी जरूरत ना होने पर घरों से ना निकलने की अपील की है.