बेगूसराय:जिले में अपराधियों ने एक बार फिर हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर गोदरगामा गांव स्थित बहियार का है. जहां अपराधियों द्वारा 15 वर्षीय एक किशोर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि शराब माफियाओं के द्वारा पहले युवक की जम कर पिटाई की गई और बाद में उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी गई.
मृतक की पहचान सैदपुर निवासी मोहम्मद साबिर के लगभग 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाकिर के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद शाकिर के द्वारा शराब माफियाओं का विरोध किया जाता था. जिसके कारण अपराधियों ने उसको खिंच कर खेत मे ले गए और उसकी जम कर पिटाई के बाद उसको गोली मार दी.
सरसों की खेत में मृत मिला युवक
इस बात की जानकारी मंगलवार की शाम उस वक्त हुई जब कुछ किसान अपनी फसल देखने अपने जमीन पर गए. जहां युवक को सरसों की खेत में मृत देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी मटिहानी थाना और नया गांव थाना को दी गई. जिसके बाद मटिहानी थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह और नया थाना अध्यक्ष माधव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें -मधुबनी में मूक बधिर नाबालिग से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद फोड़ी आंखें
परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों ने बताया कि गांव के ही शराब माफिया के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक के सिर पर दो जगह जख्म के निशान हैं. जिससे ये अंदाज लगाया जा रहा है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. हत्या की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे.