बेगूसराय:जिले में एक 14 वर्षीय किशोर की गला रेत कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया गांव की है.
मृतक की पहचान सिमरिया निवासी राजेश उर्फ हरि सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अंकुश रविवार की रात आठ बजे घर से गायब था. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. इसी दौरान सोमवार को सुबह करीब दस बजे गांव के बगल में स्थित बहियार के एक खेत में उसका शव मिला. किशोर का गला रेते जाने के साथ ही शरीर के कई अन्य जगहों पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान हैं.
बेगूसराय: गला रेतकर 14 वर्षीय किशोर की हत्या, खेत में मिला शव - बेगूसराय
जिले में एक 14 वर्षीय किशोर की गला रेत कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
बेगूसराय
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए. जिसके बाद डॉग स्क्वॉड मंगा कर अपराधियों तक पहुंचने के लिए छानबीन की जा रही है. मौके पर वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.