बेगूसरायः ताइक्वांडो चैंपियन अंजली कुमारी को 26 जनवरी को बलिया थाने में एक दिन का एसएचओ बनाया गया. इसके तहत थाने से जुड़े सभी फैसले अंजली को ही करने थे. यहां तक की गणतत्र दिवस पर झंडोत्तोलन भी अंजली ने ही किया.
'...ताकि लोग पुलिस से हो सके कनेक्ट'
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि समाज में पुलिस और लोगों के बीच एक बड़ी खाई है. बात महिलाओं की हो तो यह खाई और बढ़ जाती है. इसी लिए नायक फिल्म की तर्ज पर अंजली कुमारी को एक के लिए थाने का अध्यक्ष बनाया गया. ताकि लोग पुलिस से कनेक्ट हो सकें और परेशानी खुल कर पुलिस के सामने रख सकें.
'प्रखंड मैदान में अभ्यास के दौरान रोजाना अंजली कुमारी को देखता था. बातचीत करने पर काफी प्रभावित हुआ. इसलिए उसे यह जिम्मेदारी दी गई. अंजलि किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वह ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कई अवॉर्ड जिल चुकी हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं.' - अवधेश सरोज दीक्षित, प्रशिक्षु आईपीएस