बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत - बेगूसराय समाचार

जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है.

12 year old teenager die due to drowning in water
किशोर की मौत

By

Published : Sep 12, 2020, 1:40 PM IST

बेगूसराय: जिले में इन दिनों पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं शुक्रवार को तेघरा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत के किरतौल गांव में एक पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत हो गई.

पैर फिसलने से मौत
इस घटना में किशोर की पहचान वार्ड संख्या-13 के रहने वाले मुकेश सदा का 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में बताया गया कि किशोर घास लाने गई मां को बुलाने गया. वहीं पैर फिसलने से वह पानी से भरे गड्ढे में डूब गया.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details