बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन्मस्थली पर मनायी गई दिनकर की 111 वीं जयंती, साहित्यकार ने बताया राष्ट्रकवि को साहित्य का ध्रुव तारा - Begusarai latest news

रामधारी सिंह दिनकर सम्मान समारोह के सचिव अग्निशेखर ने बताया कि दिनकर के सम्मान में साहित्यकारों को सम्मनित करने की परंपरा चली आ रही है. वह हिंदी साहित्य जगत के ध्रुव तारा हैं. जो सदियों तक लोगों को याद रहेंगे.

जन्मस्थली में मनायी जा रही दिनकर की 111 वीं जयंती

By

Published : Sep 23, 2019, 7:15 PM IST

बेगूसराय: पूरा देश आज रामधारी सिंह दिनकर की 111 वीं जयंती मना रहा है. बेगूसराय की मिट्टी में जन्मे दिनकर आम जनमानस के कवि थे, जिनकी कविताएं लोगों के दिलों में अपना घर बना लेती हैं. प्रशासनिक महकमे से लेकर, साहित्यकार, पत्रकार और बुद्धिजीवियों के लिए यह दिन बेहद ही खास होता है.

लोग दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय और दिनकर भवन खीचें चले आते हैं. इस दिन डीएम, एसपी, बुद्धिजीवि और साहित्यकार भी दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचते हैं.

जन्मस्थली में मनायी जा रही दिनकर की 111 वीं जयंती

साहित्यकारों को सम्मानित करने की परंपरा
रामधारी सिंह दिनकर सम्मान समारोह के सचिव अग्निशेखर ने बताया कि दिनकर के सम्मान में साहित्यकारों को सम्मनित करने की परंपरा चली आ रही है. वह हिंदी साहित्य जगत के ध्रुव तारा हैं जो सदियों तक लोगों को याद रहेंगे. उन्होंने हिंदी साहित्य में वह मुकाम हासिल किया जो अबके साहित्यकारों के लिए काफी कठिन है.

माल्यार्पण के लिए पहुंचे लोग

'दिनकर गुदड़ी के लाल'
दिनकर को अपना आदर्श मानने वाले प्रखर साहित्यकार लेखक और प्रख्यात पत्रकार अग्निशेखर ने कहा कि दिनकर के सम्मान में 1993 से ही यहां दिनकर सम्मान समारोह का आयोजन होता आया है. उन्होंने एक मजदूर से लेकर किसान तक के लिए कविता लिखी है. वह गुदड़ी के लाल थे, जिन्होंने एक बेहद सामान्य घर में जन्म होने के बादजूद इस ऊंचाई को छुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details