बेगूसराय: जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. शहरी इलाकों सहित जिले के हर एक भाग में अब संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 473 हो गई है.
11 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोविड-19 की के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 11 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. नए प्रभावित व्यक्तियों में से बखरी प्रखंड के छह, बेगूसराय प्रखंड के दो, बलिया प्रखंड के एक, मंसूरचक प्रखंड के एक और साहेबपुरकमाल प्रखंड का एक व्यक्ति शामिल हैं. सभी पाए संक्रमितों के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्य किया जा रहा है.
367 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि पूर्व में संक्रमित 367 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. वहीं नगर थाना के भी कई पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने पर लोगों से और सतर्क रहने की अपील की गई है.
जिले में कोविड-19 से संबंधित आंकड़े इस प्रकार हैं-
- कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या -473
- कुल एक्टिव मामलों की संख्या -102
- अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 367
- कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या- 4
- जांच हेतु भेजे गए सैंपल की संख्या -9247
- रिपोर्ट प्राप्त हुए सैंपल की संख्या -8706
- नेगेटिव रिपोर्ट वाले सैंपल की संख्या- 8233
- प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या -541
इन आंकड़ों के बाद जिलाधिकारी ने लोगों से मास्क पहनने और सैनिटाइजर का समय-समय पर उपयोग करने का निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की है.