बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां, पुलिस ने जिले के बछवाड़ा इलाके में शराब (Liquor Recovered in Begusarai) की बड़ी खेप बरामद किया है. पुलिस ने केले के बागान से 108 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-चाय की केतली और कंबल लेकर 4 बजे भोर से लाइन में लग रहे किसान, फिर भी खाद मिलने की गारंटी नहीं
दरअसल, बछवाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप चमथा दो पंचायत के संझापुर गांव के एक केले के बगीचे में छिपा कर रखी गई है. इसी सूचना पर पुलिस ने केले के बगान में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 108 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.
वहीं, बरामद शराब हरियाणा निर्मित है, जिसे केले के बगान में छिपा कर रखा गया था. शराब की कीमत 10 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. नए साल में शराब तस्करों की शराब खपाने की योजना थी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 108 कार्टन शराब को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-22 दिसंबर से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, ऐसा है कार्यक्रम
शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार के कड़े निर्देश के बाद लगातार पुलिस अभियान चला रही है, इसके बावजूद शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप बिहार लाने में सफल हो रहे हैं. नया साल आने वाला है और ऐसे में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए सरकार ने एडीजी अनिल किशोर यादव को बेगूसराय में शराबबंदी अभियान की मॉनिटरिंग करने का जिम्मा सौंपा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP