बेगूसराय: जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा गांवमें तालाब में डूबने से एक 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बेगूसराय: तालाब में डूबने से किशोर की मौत
जिले में तलाब में डूबने से एक 10वर्षीय किशोर की मौत हो गई है. वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तालाब में नहाने दौरान मौत
बताया जाता है कि मृतक देवराज अपने साथियों के साथ पास के ही तालाब में नहाने गया था. इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं थी. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जब तक उसके साथी कुछ समझ पाते वह पानी में डूब चुका था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अपने साथियों के साथ तलाब में नहाने के दौरान मस्ती कर रहा था. इसी दौरान गहरे पानी में चला गया. जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
TAGGED:
बेगूसराय में एक युवक की मौत