बांका: पहले चरण के मतदान के बाद युवाओं ने मुद्दों पर अपनी राय रखी. युवा मतदाताओं का कहना है कि रोजगार देने वाले को उन्होंने वोट किया है. इस बार बांका जिले में 40000 युवा वोटर जुड़े हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. युवाओं की माने तो इस बार रोजगार शिक्षा और पलायन सबसे बड़ी समस्या उभर कर सामने आयी है.
जो देगा रोजगार उसी को वोट
बांका के युवा मतदाताओं का कहना है कि रोजगार हमारी सबसे जटिल समस्या है. आजतक सिर्फ कोरे वादे किये गये. किसी ने भी रोजगार के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में वोट उसे दिया गया जो रोजगार देगा.
रोजगार की दिशा में नहीं की गई पहल
बांका विधानसभा क्षेत्र के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बड़ी विषहर गांव के मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे युवा वोटरों ने कहा कि इस बार के चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वहीं एक अन्य वोटर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रोजगार के लिए कुछ नहीं किया गया. युवा लंबे अरसे से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने कोई प्लेटफॉर्म मुहैया नहीं कराया.
नीतीश राज में शिक्षा व्यवस्था हुई चौपट
युवा मतदाताओं का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है. ऐसे में मतदान करने के समय सभी मुद्दों को जहन में रखकर वोटकास्ट किया गया. अब बांका के युवा वोटर से किसे फायदा होता है और किसे नुकसान उठाना पड़ेगा, इसके लिए 10 नवंबर तक का इंतजार करना होगा.