बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में ससुराल जा रहे युवक की गला दबाकर हत्या, मवेशी चराने वालों ने देखा शव - बिहार क्राइम न्यूज

बांका (Crime In Banka) जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भजे दिया. घटना के बाद से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पढ़े पूरी खबर..

युवक की गला दबाकर हत्या
युवक की गला दबाकर हत्या

By

Published : May 27, 2022, 1:45 PM IST

बांका:बिहार के बांका में युवक की गला दबाकर हत्या (Youth Murder In Banka) करने का मामला सामने आया है. घटना शंभुगंज थाना क्षेत्र की है. जहां ससुराल जा रहे युवक की कसबा-दहूरा बहियार में गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान पड़रिया पंचायत स्थित पड़रिया गांव निवासी वरूण कुमार (22 वर्ष) के रुप हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें-नालंदा में कलयुगी पति की दरिंदगी, दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

युवक की गला दबाकर हत्या: घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वरूण कुमार अपनी पत्नी गुड्डी देवी के बुलाने पर साइकिल से देर शाम करीब नौ बजे अपने ससुराल बांझनी गांव के लिए निकला था. ससुराल जाने के क्रम में साइकिल रोककर घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व उक्त गांव के रूदो चौहान की पुत्री से हुआ था. मृतक के दो साल का एक पुत्र है. मृतक गांव में मजदूरी का काम करता था. वह तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर था. घटना का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है.

जांच में जुटी पुलिस: इधर, गांव के लोग सुबह-सुबह मवेशी चराने निकले तो शव देखकर हल्ला किया. जिसके बाद बहियार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक का साइकिल मुख्य सड़क के किनारे खड़ी थी. वहीं, करीब सौ मीटर की दूरी पर बहियार में उसकी लाश पड़ी हुई थी. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details