बांका : जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के बरमनियां गांव के पास बुधवार की रात बाइक से बारात जा रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक के दाहिने हाथ में फंस कर रह गई. गश्ती पर निकली पुलिस ने युवक को बौंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भागलपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें :बांका: करंट लगने से युवक की मौत, विद्युत कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज
दोस्त के युवक जा रहा था बारात
घायल युवक की पहचान बरमनियां गांव निवासी अर्जुन यादव के 30 वर्षीय पुत्र हीरा यादव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक हीरा यादव अपने चचेरे भाई की बारात में शामिल होने बाइक से अपने दोस्त के साथ गंगटा गांव जा रहा था. पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने फायरिंग कर दी. एक गोली से दोनों युवकों ने अपने आपको किसी तरह से बचा लिया, लेकिन दूसरी गोली बाइक के पीछे बैठे हीरा के दाहिने हाथ के बांह में लगी.